“सुनील सिंह” विशेष संवाददाता
जौनपुर। नगर के भण्डारी तिमुहानी से चौकिया जाने वाले मार्ग पर अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जहाँ लगभग 15 बिजली का खम्बा पूरी सड़क पर एक साथ ऐसा धराशायी हुआ है जैसे किसी ने सभी खम्बे को बीच सड़क पर सुला दिया हो। जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में चर्चाओ का माहौल दिखाई दिया। बिजली के खम्बे को लेकर बताया जा रहा हैं कि एक खम्बा बेहद जर्जर स्थिति में था जिसके सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोगों द्वारा विभाग के जिम्मेदारों का ध्यान उस जर्जर खम्बे को लेकर चेताया गया था किन्तु विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा देर रात देखने को मिला जब बिन मौसम अचानक हुए आँधी पानी आने के कारण एक जर्जर खम्बे के चलते कई खम्बा धराशायी हो गया। बताया जा रहा हैं कि एक जर्जर खम्बे के कारण कई खम्बा एक साथ धराशायी हो गया, जिसमें कही ना कही विद्युत विभाग की छति भी हुई होगी तो वहीं दूसरी तरफ इसके चलते क्षेत्रीय जनता भी हलकान हुई, वहीं नवीन मण्डी आने जाने वाले राहगीरो और व्यापारियों को भी कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ा।