राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन में परिवारवादियों और भ्रष्ट बेईमानो से समझौता करके पाप किया है – मुक्त़ेश्व़र
मानवीय भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता करके बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित सभी आनुषंगिक संगठनों को भंग कर दिया है तथा अगले दो महीने में सदस्यता अभियान और “आपकी सोच आपका सन्देश” कार्यक्रम चलाकर अगस्त के अंतिम सप्ताह मे संगठन के नये चुनाव करवाके नयी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा! राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि मानवीय भारत पार्टी 2027 में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के पूर्व हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार के विधान सभा चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी! उन्होंने कहा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर ही राजनीतिक सुधार कार्यक्रम और जन कल्याण सुनिश्चित कर पाउँगा, इसलिए अगले दो सालों मे पार्टी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों मे अपने संगठन को ग्राम स्तर तक फैलाकर जन-जन तक इंसानियत का पैगाम पंहुचायेगी और जनता का समर्थन प्राप्त करेगी।विधानसभा में हमारा उद्देश्य केवल खाता खोलने या कुछ सीटें जीतने तक सीमित नहीँ हैँ, अपितु सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करके जनता का पूरा समर्थन लेना है। जितना हमारा विरोध वर्तमान की भाजपा सरकार से है उतना ही विरोध इंडिया गठबंधन से है। मानवीय भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने पाप किया है क्योंकि उन्होंने उन लोंगो से समझौता किया है जिन्होंने उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र जैसे राज्यों की क़ानून व्यवस्था, शिक्षा और राजनीतिक मर्यादा बर्बाद किया है। नए चुनाव तक पार्टी की गतिविधियों को संचालित करने के लिए हमने आज 16 जून को एक सलाहकार परिषद का गठन किया है, जो मुझे सलाह देने का कार्य करने के साथ-साथ “आपकी सोच आपका संदेश” कार्यक्रम और सदस्यता विस्तार का दायित्व निभायेगी! इस परिषद में निम्नलिखित सदस्य होंगे-
1- आशीष बाजपेई
2- संजय कुमार सिंह
3- रोहित कुमार जायसवाल
4- इंद्रपाल यादव
5- सिराज
6- गोपाल प्रसाद ,
7- शिव बहादुर यादव
8- अल्ताफ हुसैन
9- बीपेंद्र कुमार यादव
10- बृजेश कुमार।