जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रासमण्डल निवासी अजेश शक्ति श्रीवास्तव के 19 वर्षीय होनहार पुत्र देवांश श्रीवास्तव ने 16 जून 2024 की शाम 07:50 बजे अपने आवास के एक कमरे में अवसादग्रस्त अवस्था में अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया, इस घटना से परिजनों पर ब्रज गिरने समान जैसी घटना घटित हुई हैं। उक्त घटना के पश्चात परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है, परिजनों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका होनहार देवांश अब नहीं रहा। घटना की सूचना पर मौके से पहुँचे सिपाह चौकी प्रभारी विनोद कुमार अंचल ने उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुटे। बताया जा रहा हैं कि देवांश शोधकर्ता छात्र रहा है जो आईआईटी परीक्षा भी दिया था, मृतक देवांश के पिता पेशे से अधिवक्ता बताए जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवांश ने लाल रंग के दुपट्टे के सहारे पंखे के हुक में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त की जिस पंखे के हुक में देवांश ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है उस जगह पंखा नही लगा हुआ था।
अवसादग्रस्त शोधकर्ता छात्र ने की आत्महत्या, परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़
