जौनपुर। शाहगंज नगर के अनीता हास्पिटल एण्ड लेस्क्रोपिक सेंटर एवं ब्लड बैंक, रसूलपुर, सिधाई, में 100 बेड के हॉस्पिटल के लिए सुप्रसिद्ध डॉ अभिषेक रावत की माता अनीता रावत ने विधि विधान से भूमि पूजन किया। इस अवसर पर डॉ अभिषेक रावत ने कहा कि यह हॉस्पिटल 100 बेड का होगा और हॉस्पिटल में अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होगी इस समय भी जो भी चिकित्सीय सुविधा दी जा रही हैं। उसमे भी मरीज व उनके परिजन के सुविधा का ध्यान रखा जा रहा हैं। इस अवसर पर पत्रकार पंकज जयसवाल, रीता जायसवाल, नीलम अग्रहरी नीलू, विकास साहू, विवेक सोनी, ईशान राम जायसवाल, शुशील सेठ बागी, संदीप जायसवाल, मनीष बरनवाल सहित गांव के शहर के मानिंद और हॉस्पिटल स्टॉफ उपस्थित रहे।
प्रसिद्ध समाज सेविका अनीता रावत ने 100 बेड के हॉस्पिटल के लिए किया भूमि पूजन
