जौनपुर। केराकत – मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने 12 जून 2024 को केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच मरीजों से मुलाकात की और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल जाना। इसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान ने सांसद का ध्यान एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन व सफाई कर्मियों की नियुक्ति न होने का मामला उठाया। इस बाबत सांसद ने कहा कि संबंधित अधिकारियों से बात करके मैं जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने का प्रयास करूंगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण को पहुँची सांसद, कर्मचारियों में अफरा तफरी
