पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
अंशिका खरे की सुंदर प्रस्तुति पर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह ने सम्मानित किया
जौनपुर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के एनुअल फंक्शन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी जिला अधिकारी दिनेश चंद्र पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ। वही कार्यक्रम में कक्षा 6 की छात्रा अंशिका खरे ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया वही अंशिका खरे की सुंदर प्रस्तुति ने सबका मनमोह लिया। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह ने अंशिका खरे की सुंदर प्रस्तुति पर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करहे हुए आशीर्वाद भी दिया। माउंट लिट्रा ज़ी के प्रबंधक अरविंद सिंह माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल की प्राचार्य श्वेता मिश्रा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।