बस की चपेट में आने से युवक की मौत

Share

जौनपुर। बरदह थाना क्षेत्र के लेलाई सरगांव आज़मगढ़ बुधवार की सुबह करीब 9 बजे बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। इस थाना क्षेत्र के गांव निवासी आदित्य गौतम पुत्र अनिल गौतम 21 वर्ष किसी को परीक्षा दिलाने के लिए विद्यालय छोड़ने आया था। विद्यालय छोड़ने के बाद जैसे ही वह घर की तरफ जाने लगा लेलाई बाजार में जौनपुर की तरफ से आ रही बस की चपेट में आ गया। ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!