जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के नाहरपुर गांव में पत्रकार अमित पाण्डेय के द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर की बचाई गई जान। श्री पाण्डेय ने बताया कि आज सुबह खेत में दो आवारा कुत्ते मोर को घायल कर रहे थे किसी तरह से लाठी डंडे की सहायता से कुत्तों को भगाया गया तथा बड़ी मशक्कत के बाद अपने छोटे भाई आकाश के सहयोग से घायल मोर को रेस्क्यू किया गया तथा राजकीय पशु चिकित्सालय महराजगंज के डॉ. सचिन सिंह को फोन के माध्यम से अवगत कराते हुए घायल मोर की जानकारी दी गई। तत्काल उनके द्वारा एंबुलेंस डॉ.सुशील यादव सहायक मुन्नू, खुर्शीद द्वारा घायल मोर पक्षी का इलाज किया गया वहीं अमित पाण्डेय द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई है जहां राष्ट्रीय पक्षी को वन विभाग ले गया।
पत्रकार ने बचाई राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान कराया इलाज
