पूर्वान्चल विश्वविद्यालय संगोष्ठी भवन में डीएम द्वारा समीक्षा बैठक की जायेगी

Share

जौनपुर। विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दृष्टिगत पूर्वान्चल विश्वविद्यालय स्थित संगोष्ठी भवन में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के द्वारा समीक्षा बैठक की जायेगी। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी, समस्त प्रधान, समस्त तकनीकी सहायक मनरेगा, समस्त डी०एम०एम०/बी०एम०एम० (एन०आर०एल०एम०) सहित समस्त ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहेंगे। समीक्षा के पूर्व विकास योजनाओं से सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में पी०पी०टी० के माध्यम से संक्षिप्त में उपस्थित प्रधानों एवं कर्मचारियों को जानकारी प्रदान करेंगे।

वि०ख० करंजाकला, शाहगंज, धर्मापुर, बदलापुर, बक्शा की बैठक 12 फरवरी 2024 को 01 बजे से अपराह्न 03 बजे तक, खुटहन, सुईथाकला, महाराजगंज, सिरकोनी, सिकरारा की बैठक 12 फरवरी को अपराह्न 03:30 बजे से सायं 05:30 तक, विकास खण्ड मछलीशहर,मुगराबादशाहपुर, सुजानगंज , मडियाहूँ, रामनगर की बैठक 14 फरवरी 2024 अपराह्न 01 बजे से 03 बजे तक, विकास खण्ड बरसठी, रामपुर, डोभी, केराकत, मुफ्तीगंज, जलालपुर की बैठक 14 फरवरी 2024 अप० 03:30 बजे से सायं 05:30 तक की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!