जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने किशोरी से छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट गाली देने के मामले में दर्ज एफआईआर में नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस सूत्रों के हवाले बताया गया है कि बाग हासिम थाना कोतवाली निवासी युवक के खिलाफ क्षेत्र की ही एक नाबालिग युवती ने मामला दर्ज कराया था। जिसमें शहर कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्रा व चौकी प्रभारी पुरानी बाजार संजय ओझा ने मुखबीर से मिली सूचना अनुसार मल्हनी पड़ाव से नामजद आरोपी मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद अशफाक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को धारा 354 352 504 506 व पाक्सो एक्ट में चालान कर न्यायलय भेज दिया।
किशोरी से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
