गाय के नजदीक रहकर हम ज्यादा स्वस्थ और सुरक्षित रह पाएंगे : भारत सरकार के मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि हरनारायण सोनी
श्री गोपाल गौशाला ओसियां में कोलकता से आए परिवारों ने गौ पर्यटन के प्रति रुचि दिखाते हुए गौशाला भ्रमण का आनंद लिया व बालिका देवांशी का जन्मदिन गौशाला के बछड़े बछडियों के बीच मना आनंद की अनुभूति की, पर्यटक विवेक विनायकिया व हनुमान डागा परिवार ने यहां पंडित सांवलराम ओझा के द्वारा मंत्रोचार के साथ गो पूजन कर गोवंश को गुड़ खिलाकर मुंह मीठा कराया ।
इस अवसर पर भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि हरनारायण सोनी ने बताया कि गौ माता के साथ जन्मदिन मनाना एक अच्छी परंपरा है। उन्होंने कारा कि आज महंगी होटलों में जन्मदिन मनाना हमारी संस्कृति के अनुकूल नहीं है। गाय प्रकृति की रक्षक है और गौशालाएं पर्यटन का केंद्र बनने से पर्यटकों का प्रकृति एवं गाय के साथ जुड़ाव बढ़ेगा व गाय के नजदीक रहकर हम ज्यादा स्वस्थ और सुरक्षित रह पाएंगे, यह अस्थमा,ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी, मानसिक रोगों सहित कई बीमारियां में लाभकारी होगा।
इस अवसर पर उपस्थित गौशाला सचिव भगवानदास राठी ,गायत्री परिवार के मोतीलाल सोनी व बाबुराम जाखड़ ने गौ पर्यटन में आये आगंतुको का तिलक लगाकर बहुमन किया और शुद्ध गाय के घी व आयुर्वेदिक मिश्रण से गौशाला मे बन रही सरदर्द ,सर्दी, जुखाम, बदन दर्द आदि में उपयोगी दवा भेंट की।