जौनपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति सम्मान सप्ताह के अंर्तगत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जनपद जौनपुर उपायुक्त स्वतः रोजगार ओमप्रकाश यादव NRLM, और यूनियन बैंक क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र कुमार उपस्थित हुए और महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने प्रत्येक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया और इस दिशा में यूनियन बैंक के द्वारा आरसेटी के माध्यम से महिलाओं को निशुल्क स्वरोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान करके आत्मनिर्भर बनने में सहयोग की सराहना कि तथा यूनियन बैंक को इसी तरह से महिलाओं के विकास के लिए हर संभव मदद प्रदान करने के लिए कहा जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनाकर सशक्त हो और देश के विकास में पूर्ण सहयोग दें यूनियन बैंक क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र कुमार ने महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा यूनियन बैंक के द्वारा दिए जाने वाले विभिन योजनाओं को बताया और महिलाओं को यूनियन बैंक के के मध्यम से हर संभव मदद किया जाता है, और हमेशा किया जाएगा। इस अवसर पर यूनियन बैंक के द्वारा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 42 महिलाओ को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया तथा जिला मिशन प्रबंधक NRLM शोभी गौर को जौनपुर जिले में समूह की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किये जा रहें प्रयासों के लिये सम्मानित किया गया।निदेशक आरसेटी श्री उपेंद्र कुमार ने आरसेटी के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय में बताया और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आरसेटी के योगदान की चर्चा की तथा सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन यूनियन बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पुष्पा ठाकुर ने किया। इस अवसर पर आरसेटी से प्रशिक्षित व प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 150 से अधिक महिलायें एवं यूनियन बैंक में कार्यरत महिलायें उपस्थित रही जिन्हें सम्मानित किया गया और उन्होंने भी अपनी सफलता की कहानी बताई। इस अवसर पर यूनियन बैंक क्षेत्रीय कार्यालय अलका, सौरभ अस्थाना, रामकिंकर, गौरव कुमार, वित्तीय सलाहकार कमलेश यादव, अभिषेक दुबे, श्रवण कुमार मौर्य, जगदीश गौड़ आदि स्टाफ भी उपस्थित रहे।
Related Posts
अराजक लोगों ने काटी नहर, किसनों की बड़ी मुश्किलें
- AdminMS
- September 19, 2024
- 0
चीर घर के पास मिला अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की लाश
- AdminMS
- May 21, 2024
- 0