जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी बाजार के पास गुरुवार दोपहर हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। जौनपुर–शाहगंज मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य घायल का इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना जोरदार था कि बाइक पर सवार 23 वर्षीय आमिर की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दूसरी बाइक पर बैठे बृजभूषण (54 वर्ष, निवासी सैदपुर) और रामजी (60 वर्ष, निवासी कुकुंगीपुर) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने बृजभूषण की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। लेकिन शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान उनकी भी सांसें थम गईं। दूसरी ओर, रामजी का इलाज अभी जिला अस्पताल में जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। अचानक हुए इस हादसे ने परिजनों और गांववालों को गहरे शोक में डुबो दिया है।