फीस बकाया होने पर स्कूल ने प्रवेश पत्र देने से किया इनकार, एसडीएम नेहा मिश्रा के हस्तक्षेप पर छात्र को मिला प्रवेश पत्र।

Share

छात्र के परिजनों ने एसडीएम के पहल पर जताया आभार, छात्र ने दी बोर्ड की परीक्षा।

केराकत।

केराकत क्षेत्र के होली चाइल्ड स्कूल का एक छात्र के परिजनों में उस समय मायूसी छा गई जब बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र की फीस बकाया होने की वजह से विद्यालय में प्रवेश पत्र देने से इनकार कर दिया। उक्त मामला एसडीम केराकत नेहा मिश्रा के संज्ञान में जैसे ही आया, एसडीएम नेहा मिश्रा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पहल करते हुए स्कूल प्रबंधन व बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर दोनों के सामने बात करते हुए बकाया फीस जमा करवाने का आश्वासन देते हुए छात्र गौरव सोनी को प्रवेश पत्र दिलवाया। एस डी एम ने स्कूल प्रबंधक से कहा कि फीस के वजह से किसी के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही कर सकते। तब जाकर छात्र गौरव हाई स्कूल के परीक्षा में शामिल हो सका। एसडीएम नेहा मिश्रा के इस पहल की छात्र गौरव के परिवार वालों ने भरपूर सराहना की।
इस संदर्भ में छात्र गौरव के अभिभावक प्रमोद सोनी ने बताया कि वह लोग आर्थिक रूप से परेशान हो गए थे। जिसकी वजह से पूरे सत्र का फीस नहीं जमा कर सके हैं। एसडीएम के हस्तक्षेप से हमारे बच्चे का प्रवेश पत्र मिला जिसकी वजह से बच्चा दसवीं की परीक्षा में शामिल हो सका। एसडीएम के इस कार्य को वह हमेशा आभारी रहेंगे।
ज्ञात हो कि यह वही महिला एस डी एम हैं जो जब से तहसील में चार्ज ग्रहण की है तब से कई लोगो को न्याय दिलवा चुकी है। कई अवैध सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटवा चुकी है। पूरे तहसील क्षेत्र के लोग इनके कार्य से हमेशा प्रसन्न रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!