एक सप्ताह से फिर हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र द्वारा दी जा रही चेतावनी को दोहराया जा रहा है कि 13 और 14 फरवरी को जिनका शुभ विवाह मुहूर्त है वह सावधान रहें, क्योंकि इन दोनों दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है जौनपुर जिले के साथ-साथ अन्य आसपास के जिले भी इनमें शामिल हैं। डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि और निर्देशक प्रवचन ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान और विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर
इसके साथ-साथ सभी लोग भी इस जानकारी से अवगत रहे ताकि आने वाले समय में अपनी खेती बाड़ी बागवानी और अन्य कामों को समायोजित कर सके।एक बार सबको अंतिम चेतावनी और जानकारी दी जा रही है कि 12 फरवरी 2024 के आधी रात के बाद जौनपुर और आसपास के जनपदों में कभी भी और कहीं भी बूंदाबांदी तेज हवाओं के साथ शुरू हो सकती हैं, और दूसरे दिन या तीसरे दिन 3 दिन तक कहीं हल्की या कहीं मध्यम तो कहीं तेज वर्षा होगी। इसलिए अगर अभी जो लोग सिंचाई नहीं किए हैं उनसे भी यह निवेदन है कि 14 तारीख तक देखकर तब सिंचाई करें बहुत सारे पैसे बच जाएंगे और मांगलिक कार्य करने वाले लोग भी अपना उपाय करके रखें। “डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह”