पं० दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि मनायी गयी

Share

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन स्थित पं० दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के प्रो० राम नारायण ने पं० दीन दयाल उपाध्याय को भारतीय राष्ट्रवाद का दूत बताया। कहा कि उनका योगदान हमारे समाज को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण रहा। प्रो० देवराज सिंह ने कहा की पंडित जी एक प्रखर राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, एवम समाजशास्त्री थे। उनका सेवाभाव, समर्पण, और राष्ट्रवाद के प्रति आदरभाव हमें प्रेरित करता है। प्रो० प्रदीप कुमार एवं प्रो० गिरिधर मिश्र ने पंडित जी की भारतीय नवजागरण में अहम भूमिका की चर्चा की। इस कार्यक्रम में डॉ० एस० पी० तिवारी, डॉ० सुधीर उपाध्याय, डॉ० मारुती प्रसाद सिंह, डॉ० विजय शंकर पांडेय, डॉ० राजेश यादव, श्री प्रभात कुमार, श्री शिवम कुमार सिंह, एवम अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!