जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र की एक महिला को विगत दस माह से न्याय नहीं मिल रहा था जो न्याय के लिए दर दर भटक रही थी। महिला का आरोप था कि वर्चस्व धारी लोगों के दबाव और थाना पुलिस की हीला हवाली के कारण उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। जब यह मामला तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा को मीडिया के लोगों ने संज्ञान में दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह को थाने से हटाकर साइबर विधि प्रकोष्ठ भेजा और उनके जगह अमित कुमार सिंह को सरायख्वाजा थाना प्रभारी बनाया। कुछ इसी तरह नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के शकरमंडी की एक महिला जो न्याय के लिए पिछले एक माह से नगर कोतवाली का चक्कर काट रही हैं। नहीं मिल रहा है पीड़िता को न्याय।
मुक़दमा ना दर्ज करना थाना प्रभारी को पड़ा भारी, भेजे गए विधि प्रकोष्ठ
