गरीब का सेवा करना मेरा प्रथम मुख्य उद्देश्य – डॉ. रामजीत भारती

Share

निशुल्क मेला लगाकर लोगों के स्वास्थ्य जांच के साथ परामर्श व दवा वितरण तथा उपचार

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मईहर्दोपट्टी में हर रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जन कल्याण के लिए पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे स्वास्थ्य अभियान के तहत इस रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मईहर्दोपट्टी पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भदोही डॉ. संतोष कुमार चक के दिशानिर्देश पर एक मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में डॉक्टरों द्वारा मुख्य स्वास्थ्य जांच जैसे वजन, बीपी, शुगर, ब्लडग्रुप, मलेरियां, डेंगू, एचआईवी, गर्भवती महिलाएं आदि की गंभीर बीमारियों के बाबत लगभग डेढ़ सौ मरीजों का निशुल्क उपचार व निशुल्क स्वास्थ्य प्रतीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामजीत भारती ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उनकी सेहत का ध्यान रखना है। तमाम ऐसे गरीब लोग जो पैसे के अभाव में अपने स्वास्थ्य के जांच नहीं कर पाते हैं जिसको ध्यान में रखते हुए अस्पताल द्वारा समय-समय पर निशुल्क मेला लगाकर लोगों के स्वास्थ्य जांच के साथ परामर्श व दवा वितरण तथा उपचार भी किया जाता है।
इस मेले में काफी स्थानी क्षेत्र के लोग आए हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!