22 जनवरी को पूरे गांव में दीपावली सा होगा माहौल – रिपोर्ट चंदन जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज ग्राम सभा के सुरिश अंतर्गत मनीष सिंह के आवास निकट अति प्राचीन हनुमान मंदिर पर भव्य भंडारा और कीर्तन भजन का आयोजन 22 जनवरी को आयोजित है और पूरे गांव को दिए से सजाया जा रहा है। गांव में उत्सव का माहौल है। मनीष सिंह ने बताया कि हमारे गांव में हनुमान जी और शिव जी का मंदिर है जो की अति प्राचीन जो 500 वर्ष पुराना मंदिर है। अयोध्या में भगवान राम का 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा आयोजित है। इस उपलक्ष में हमारे सुरिश गांव में मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रसाद के रूप में खीर तथा अन्य मिष्ठान व भोजन की व्यवस्था की गई है। पूरे गांव में उत्सव का माहौल बना हुआ है।हम सभी गांव और नगर वासियों से अपील करते हैं कि इस भंडारे पर सभी लोग 22 तारीख को आए और प्रसाद ग्रहण करें, और पुण्य के भागी बने। उक्त मौके पर दिवाकर सिंह, आशीष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रभाकर सिंह बम बम, शेरू सिंह ,अतेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, दीपक सिंह, भास्कर सिंह, रवि सिंह, राजकुमार सिंह, प्रतीक सिंह, विनय कुमार सिंह उर्फ पप्पू, संत प्रसाद सिंह सहित लोगों ने कार्यक्रम सफल बनाने की सभी लोगों से अपील की।