जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सुरीस गांव अंतर्गत प्रयागराज मार्ग के कछरा संपर्क मार्ग का पुनर्निर्माण में गुणवत्ता विहिन निर्माण कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश है। ठेकेदार द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नहीं करवाए जाने से ग्रामीणों द्वारा कार्य को रोक दिया गया है। फिलहाल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। समाजसेवी एवं स्थानीय निवासी प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि तारकोल नाम मात्र का डाला जा रहा है। वहीं पैर से ठोकर मारने पर सड़क की परत उखड़ जा रही है। वैसे भी काफी समय से सड़क की दुर्दशा थी। अब बन रहा है तो सड़क सप्ताह भर भी नहीं चल पायेगा। लिहाजा उच्चाधिकारियों से गुणवत्ता पूर्ण निर्माण की मांग कि गयी हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से रत्नेश सिंह, विवेक कुमार अस्थाना, उमाशंकर, आनंद सिंह, सुरेश यादव, दिनेश यादव, महेंद्र यादव, अतुल तिवारी, श्रीनाथ विश्वकर्मा, उपेन्द्र यादव, ओम प्रकाश गुप्ता वीरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
गुणवत्ता विहिन सड़क निर्माण से ग्रामीण आक्रोशित
