सस्थान के युवाओं ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

Share

कृष्णा कल्याण सस्थान के प्रवक्ता मनोज चौधरी ने बताया कि

     कर्मपालसिंह सवाली

उदयपुर, राजस्थान। एकाएक बढ़ती ठंड से उदयपुर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड व सड़क के किनारे ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच समाजसेवी युवाओं ने कंबल वितरण किया।  रात उदयपुर रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड, सविना तथा मंदिर के बाहर कंपकंपा देने वाली ठंड की रात में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने की समाजसेवी ने बहार निकल गरीबों का दर्द समझ 250 गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे। कंबल वितरण के दौरान  युवाओं ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना हमारी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि हमने यह निश्चय किया कि जितना हो सके हम अब असहायों को ठंड से मरने से बचाएं तबसे टीम सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण रही है

कंबल वितरण को लोगों ने बताया सराहनीय कदम | कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है।एक ओर जहा ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है ।लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंढी रात गुजारते है।असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिस पर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। प्रवक्ता मनोज चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम  आगे भी जारी रहेगा 1000 लोगो तक मदद के लिए पहुंचना हमारा लक्ष्य है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!