जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरायकाशी गांव में घरेलू कलह से क्षुब्ध एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी 25 वर्षीय रुची मिश्रा पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी। बीती रात किसी बात को लेकर उसने घर में पंखे के सहारे फांसी लगा ली। सुबह जब परिजनों ने देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई।
घटना के समय पिता कुंज बिहारी मिश्रा धार्मिक कार्य से बिहार के गया जिले गए हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही वे गहरे शोक में डूब गए। घर पर उस समय केवल बहू मौजूद थी।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका का विवाह करीब दो वर्ष पूर्व प्रतापगढ़ जनपद में हुआ था।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह ने घटना की पुष्टि की है।
घरेलू कलह से क्षुब्ध विवाहिता ने लगाई फांसी, गांव में मातम
