क्षेत्रपाल महाविद्यालय देसूरी यूथ फेस्टिवल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का समापन

Share

महाविद्यालय निदेशक डॉ.देवेंद्र कुमार शर्मा का मत है कि महाविद्यालय में अध्यापन के साथ खेलकूद एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बालक बालिकाओं में राजस्थानी सभ्यता एवं संस्कारो का विकास सुनिश्चित किया जाए ।

       कर्मपालसिंह सवाली

देसूरी, राजस्थान। कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार महाविद्यालय में दिनांक – 8 जनवरी से 13 जनवरी तक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव मनाया गया । महाविद्यालय में खेल समिति के तत्वाधान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ.जयप्रकाश की अध्यक्षता में हुआ । आज  दिनांक 13 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही साप्ताहिक यूथ फेस्टिवल का समापन समारोह आयोजित आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्रीमान विष्णु कुमार वैष्णव प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढालोप , श्रीमान मगाराम हेड कांस्टेबल पुलिस थाना देसूरी, श्रीमान सरवन कुमार  कांस्टेबल देसूरी, श्रीमान पवन कुमार बिश्नोई गिराली उपस्थित रहे, आज इस कार्यक्रम में गायन प्रतियोगिता एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के मंच संचालक यशवंत चारण ने किया । महाविद्यालय निदेशक डॉ.देवेंद्र कुमार शर्मा का मत है कि महाविद्यालय में अध्यापन के साथ खेलकूद एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बालक बालिकाओं में राजस्थानी सभ्यता एवं संस्कारो का विकास सुनिश्चित किया जाए । इस कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफगण   फुआराम देवासी ,जितेंद्र  बोहरा, जितेंद्र मारू, दानसिंह सोलंकी, बंसीलाल,गजेंद्र सिंह, पर्वत सिंह , तरुण निर्मल, अभिषेक अग्रवाल ,तरुण निर्मल , रुचिता जोशी, वैशाली निर्मल , उस्मीता पालीवाल ,सारा शेख, साक्षी रावल एवं  समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!