चार पहिया वाहन होंडा सिटी कार में 01 किलो 918 ग्राम नाजायज गांजा किया गया था बरामद
घुम-फिर कर अवैध गांजा बिक्री करने का करते थे अपराध
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के पूर्णतया रोकथाम एवं अवैध कारोबार में लिप्त मादक कारोबारी/तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना औराई पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गांजा बिक्री के अवैध कारोबार में लिप्त गिरोह के वांछित अभियुक्त अजीत सिंह पुत्र बुढऊ सिंह उर्फ अजय सिंह उर्फ हवलदार सिंह निवासी पचवल थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान न्यायालय किया गया।
पूर्व में 10.03.2025 को गिरोह में शामिल दो अभियुक्तों- किशन सिंह पुत्र सूबेदार सिंह निवासी मुड़ियापुर सर्रोई थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही व नीरज मिश्रा पुत्र परमानंद मिश्रा निवासी पुरुषोत्तमपुर थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार कर कब्जे से होंडा सिटी कार से परिवहन किया जा रहा 01 किलो 918 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया था। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-96/2025 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
कोट्स
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—–
अजीत सिंह पुत्र बुढऊ सिंह उर्फ अजय सिंह उर्फ हवलदार सिंह निवासी पचवल थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 25 वर्ष।
कोट्स
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 जयप्रकाश सिंह, उ0नि0 ऋषिदेव शुक्ला, उ0नि0 सुजीत राय व आरक्षी दुर्गेश पाण्डेय थाना औराई जनपद भदोही।