राम लक्ष्मण सीता की निकाली गई झांकी, अयोध्या मे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
जौनपुर। शाहगंज
अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजित अक्षत आमंत्रण हेतु ऊँचगांव में ब्लॉक प्रमुख विद्या तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को राम, लक्ष्मण, सीता की झांकी निकाली गई। क्षेत्र में गाजे बाजे के साथ झांकी निकालकर प्रत्येक घर पत्रक वितरित किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि 22 जनवरी को हनुमान मंदिर पर अयोध्या मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए क्षेत्र वासियों से अपील की। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि प्रभु श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सभी भारतीयों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होगा। श्री राम भारत देश के नागरिकों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए आदर्श हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन समूचे मानव जाति के लिए अनुकरणीय है। भगवान राम का नाम मानव को मोक्ष प्रदान करने वाला है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ही समस्त कारणों के कारण हैं। भगवान राम का साक्षात्कार होने से मनुष्य की आत्मा उनके परमधाम में स्थापित हो जाती है। राम नाम ही वह नौका है जो इंसान को भवसागर से पार करेगी। प्रभु श्री राम के नाम में अखिल ब्रह्मांड की शक्ति समाहित है। कलयुग में राम का नाम ही लोगों के लिए भवसागर से पार होने का सबसे सुगम साधन है। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत बृहद भंडारे का आयोजन कराया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ सुरेश, रामसागर खंड कार्यवाह, जगदीश प्रसाद संत, ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी, चंद्रभूषण सिंह, शिवकुमार, सुनील सिंह, जयशंकर, विनोद पांडेय, अमरजीत मिश्रा, दानपति पांडेय, राजेश, जयकरन, सौरभ, मुकेश, रंजीत सिंह ,संतोष सिंह, रामू मौर्य आदि मौजूद रहे।