केराकत/जौनपुर।
जिले के मड़ियाहूं में आयोजित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के व्यापारी समागम कार्यक्रम में केराकत की पूरी टीम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद जौनपुर के पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने केराकत से पहुँचे सभी व्यापारी नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया।
कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, तहसील महामंत्री साहबलाल यादव, तहसील कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कसौधन, उपाध्यक्ष मनोज कुमार कमलापुरी, नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार कमलापुरी (पिंकू), नगर महामंत्री दयाराम गुप्ता तथा वरिष्ठ व्यापारी नेता अमरिश उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि “केराकत इकाई के पदाधिकारी 24 घंटे व्यापारियों की समस्याओं और हितों की आवाज़ बुलंद करने में सक्रिय रहते हैं। संगठन को ऐसे ही ऊर्जावान और समर्पित नेताओं की आवश्यकता है, जो व्यापारियों की ताक़त को और मज़बूत बनाए।”
उन्होंने विशेष रूप से केराकत टीम की सराहना करते हुए कहा कि तहसील और नगर स्तर पर लगातार सक्रिय भूमिका निभाने वाले ये पदाधिकारी पूरे जिले के व्यापारियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
इस मौके पर जिले और प्रदेश स्तर के अनेक व्यापारी नेताओं की भारी उपस्थिति रही, जिससे पूरा कार्यक्रम उत्साहपूर्ण और सफल रहा।