उमेश हत्याकांड के बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया

Share

अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से घरों में सो रहे ग्रामीण उठकर बैठे

जौनपुर! बक्शा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुजियामऊ गांव मंगलवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से घरों में सो रहे ग्रामीण जाग गए। सराफा हत्याकांड में शामिल बदमाशों में और पुलिस के बीच हुई मुठभेड में काफी देर तक गोलियां चलती रहीं। इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बीते शनिवार को सराफा व्यापारी उमेश सेठ की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद से पुलिस सक्रियता से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के दिशा निर्देशन में हत्यारे लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए सात टीम का गठन किया गया था। पुलिस से मिले इनपुट के बाद सुजियामऊ क्षेत्र में दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों को गोली लगी और एक को मौके से पकड़ा गया। घटना में लूट के जेवरात व धनराशि पुलिस ने बदमाशों से बरामद किया। साथ ही बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद किया गया। जिला पुलिस ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड मणि यादव उर्फ सूबेदार ग्राम खेदवार थाना मड़ियांहू है। इसके प्लान के अनुसार विकास यादव निवासी बरौली थाना बक्शा घटना के दिन बाइक चला रहा था, शुभम यादव निवासी सरायचंदा ने घटना के दिन गोलियां चलाई थी और तीसरे बदमाश अजय यादव चकमलनापुर बक्शा ने उमेश सेठ से जेवरात का झोला छीना था। इस पूरे घटनाक्रम में शुभम यादव व विकास यादव को मुठभेड़ में गोली लगी। इसमें एक अन्य बदमाश को भी पकड़ा गया, जिसका नाम पता किया जा रहा है। अजय यादव की गिरफ्तारी अभी बाकी है। ऐसा बताया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!