जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला पुलिस लाइन्स गेट पर एक लगभग सात वर्षीय अज्ञात बालिका भटकते हुए पहुंच गई। सात वर्षीय बालिका के परिजनों की तलाश, भटकते हुए पहुँची जिला पुलिस लाइन्स। जो अपना नाम पता बताने में असमर्थ बताई जा रही है। उक्त बालिका के बारे में बताया जा रहा है कि वह क्रिम रंग का स्वेटर और सफेद रंग की पैंट पहने हुई हैं। जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है कि वह बालिका कौन है और कहाँ से भटकते हुए जनपद पुलिस लाइन्स पहुँची हैं।
भटकी हुई सात वर्षीय बालिका के परिजनों की तलाश, भटकते हुए पहुँची जिला पुलिस लाइन्स
