पूर्वांचल लाइव/पंकज जयसवाल
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बढोना गांव के समीप सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय पुरुष चिकित्सालय भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ागांव निवासी हीरालाल बिन्द पुत्र राजेंद्र बिंद् उम्र 30 वर्ष रविवार को शाम बाइक से शाहगंज की तरफ आ रहा था कि बढोना गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया जहां स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से पुरुष चिकित्सालय शाहगंज में भर्ती कराया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।