जौनपुर। शिक्षा के साथ संस्कार भी के उद्देश्य को चरित्रार्थ करते हुये प्राथमिक विद्यालय देवापट्टी, बदलापुर के बच्चों ने अपने शानदार अभिनय से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकृष्ट किया। केवट के राम के मार्मिक प्रसंग का मंचन करने वाले बच्चों में कक्षा-1से प्रभु श्रीराम-अंश,भैया लखनलाल- आयुक्त एवं माता जानकी-श्रेया ने अपने अभिनय को दमदारी से अभिनीत किया। वही निषादराज की भूमिका का निर्वहन डेविड राव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका केवट का सफल अभिनय आशुतोष उपाध्याय ने किया। समस्त बच्चों को मंच द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बेसिक परिवार द्वारा लगाए गये टी.एल.एम. स्टाल पर विद्यालय द्वारा प्रदर्शित टी.एल.एम. तोप ने भी आम जनमानस के साथ-साथ विधायक बदलापुर एवं शिव बाबा “राजा” सिंगरामऊ को भी अपनी तरफ आकर्षित किया। प्रधानाध्यापक उमाशंकर द्विवेदी ने पूरे विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी।
बच्चों ने प्रभु श्रीराम की भूमिका का किया मंचन
