पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत, अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण मे थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा आदित्य मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी महसी थाना हरदी जनपद बहराइच के द्वारा तहरीर नितेश राव नाम के युवक द्वारा अपने इन्स्ट्राग्राम आईडी से हिन्दू धर्म के देवी देवताओ के बारे मे अभद्र पोस्ट करना तथा देवी देवताओ के फोटो को आपत्तिजनक तरीके से एडिट करके अपमानित एव धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने के बाबत प्राप्त हुई तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 277/2024 धारा 299 बीएऩएस व 67 आईटी एक्ट बनाम नितेश राव पुत्र अज्ञात पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त प्रकरण से आम जनमानस में कोफी रोश व्याप्त है। शांति व्यवस्था के दृष्टिगत उ0नि0 रविप्रकाश (चौकी प्रभारी कस्बा गौरा) द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नितेश राव पुत्र श्यामकन्हैया राव निवासी तरसण्ड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर को उसके घर से दिनांक 03.12.2024 को समय करीब 15.35 बजे गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 170/135/126 बीएनएसएस मे चालान कर न्यायालय उपजिलाधिकारी महोदय सदर जौनपुर प्रेषित किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय थाना गौराबादशाहपुर, उ0नि0 रविप्रकाश (चौकी प्रभारी कस्बा गौरा) थाना गौराबादशाहपुर, का0 अभिषेक सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।