पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल
जौनपुर। अपना दल एस पार्टी जिला कार्यालय वाजिदपुर में बृहस्पतिवार को महात्मा ज्योतिबा राव फुले की पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले और माता सावित्रीबाई फुले ने देश में शिक्षा की आधारशिला रखी थी। समाज में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठा है इसके पीछे महात्मा ज्योतिबा राव और माता सावित्रीबाई फुले का योगदान सबसे अहम है। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि भारत का समाज ऊँच नीच और जातिवाद की भावनाओं से ग्रस्त था। इस गहरे दलदल से देश के गरीबों, पिछड़े -दलित, वंचित और शोषित समाज को बाहर निकालने का काम किया। उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा की जो तस्वीर और तस्वीर बदली है इसमें ऐसे महापुरुष का सबसे बड़ा योगदान रहा है। श्रीमाली ने सरकार से शिक्षा के दोनों मनीषियों के लिए भारत रत्न की मांग की। उन्होंने सरकार द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर सरकारी अवकाश न घोषित किया जाना दुखद बताया। उन्होंने कहा कि जो शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और जो सचमुच देश के सर्वोच्च सम्मान के योग्य था उन्हें सरकार भारत रत्न न देकर और जन्म जयंती या पुण्यतिथि पर सरकारी अवकाश न घोषित करना दलितों और पिछड़ों का अपमान बताया। उन्होंने पूरा भरोसा जताया कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री तथा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सरकार से भारत रत्न दिलाने के लिए महत्वपूर्ण कदम अवश्य उठाएंगी और पिछड़ों- दलितों को सम्मान दिलाने का काम करेंगी।अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल ने कहा कि शिक्षा ही देश की विकास की परिकल्पना को साकार कर सकती है। हर गरीब तबके के बच्चों को शिक्षित करना ही ज्योतिबा राव फुले के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संचालन जिला महासचिव उदयभान पटेल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल जायसवाल, इंजीनियर बृजमनी पटेल, हरिहर पटेल विधानसभा अध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर, सुरेंद्रनाथ योगी, मानसिंह पटेल, समर बहादुर पटेल, राज नारायण पटेल, सुनील पटेल आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।