जौनपुर जिले की खेतासराय थाना पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के अति संवेदनशील इलाकों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो पहिया, चार पहिया वाहनों से जा रहे संदिग्ध लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। उधर 11 अन्य लोगों का चालान शांति भंग में किया है। इनमें छह पुरुष , पांच महिला शामिल है। शाहगंज के डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने पूरे सर्किल में पुलिस की गश्त तेज कर दिया है। शनिवार को पुलिस टीम ने खेतासराय रेलवे स्टेशन, प्राइवेट बस अड्डा और स्कूल कॉलेज के पास जुटने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान कोई पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया। लेकिन पुलिस की सक्रियता से शरारती तत्वों में हड़कंप रहा। थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि जमीन व अन्य विवाद के मामले में 11 लोगों का चालान शांति भंग में किया गया है। जिसमें जमदहा गांव के विजय लाल, सुनीता देवी, अनिता देवी, आनंद कुमार, दीपिका शामिल हैं। इसी प्रकार खेतासराय कस्बा के पांच लोगों का भी चालान किया गया है । जिसमें मंजू पांडेय, पूनम पांडेय, अंजनी पांडेय, निर्मला पांडेय, अमन कुमार व इंद्रसेन शामिल है।
शांति भंग में 11 का पुलिस ने किया चालान
