पीडब्लूडी ठेकेदार संघ के सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए वीआईपी

Share

लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड कार्यालय परिसर में हुई बैठक में दर्जनों पंजीकृत ठेकेदारों ने लिया भाग

वर्तमान अध्यक्ष बिंदु सिंह द्वारा आजाद सिंह “वीआईपी” के नाम का प्रस्ताव करते ही सभी ठेकेदारों ने किया समर्थन

जौनपुर। पीडब्लूडी ठेकेदार संघ की 16 नवम्बर 2024 शनिवार को बैठक में सर्वसम्मत से आजाद सिंह “वीआईपी” को सभी ठेकेदारों ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुन लिया। वर्तमान चंद्र प्रकाश सिंह बिंदु ने वीआईपी को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा, इसके पश्चात उपस्थित सभी ठेकेदारों ने तालियां बजाकर समर्थन कर दिया। नव निर्वाचित अध्यक्ष आजाद सिंह ने कहा कि ठेकेदारों की समस्याओं के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार हूं। पीडब्लूडी प्रांतीय खंड कार्यालय परिसर में शनिवार सुबह 11 बजे दर्जनों पंजीकृत ठेकेदार बैठक में पहुंचे। बैठक की शुरुआत में वरिष्ठ ठेकेदार घनश्याम सिंह, के० के० सिंह समेत कई ठेकेदारों ने कहा कि बिंदु सिंह हम लोगों के अध्यक्ष हैं। उनके द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा हम सभी को स्वीकार्य है। वर्तमान अध्यक्ष बिंदु सिंह द्वारा आजाद सिंह को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव किए जाने पर सभी लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और बधाइयां दी। बैठक में राजू मिश्रा, बृजेश तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह, चित्रसेन सिंह डब्लू, धीरज मिश्रा, रामचंद्र मिश्रा, घनश्याम मिश्र, सी पी सिंह चिटको, जगदीश सिंह, घनश्याम सिंह, केशु यादव, शिव शंकर यादव, के० के० सिंह मनोज सिंह जेपी, राज बहादुर यादव, शैलेंद्र कश्यप, पवन सिंह, शैलेंद्र सिंह, संजय त्रिपाठी, रमापति यादव, महावीर यादव, सुरेंद्र यादव, जयसराज सरोज, समेत काफी संख्या में पंजीकृत ठेकेदार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!