जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के कुशल मार्गदर्शन मे आबकारी निरीक्षक इन्द्रजीत कुमार क्षेत्र 5 जौनपुर मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा दिनांक 13 नवम्बर 2024 को अवैध शराब की बिक्री की शिकायत के क्रम में एक अभियुक्त विजयशंकर गौतम पुत्र स्व0 राजवली गौतम नि0 ग्रा0 मड़वादोदक था0 पवारा जौनपुर को 25 पौवा देशी नजायज शराब मिर्च मसाला ब्रान्ड (धारिता 200 ML) के साथ दिनांक 13 नवम्बर 2024 को ग्राम मड़वादोदक से नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 185/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम विजयशंकर गौतम उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया गया।
अपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 185/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना पवारा जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-*
1.25 पौवा देशी नजायज शराब मिर्च मसाला ब्रान्ड (धारिता 200 ML)
गिरफ्तार करने वाली टीम-
आबकारी निरीक्षक इन्द्रजीत कुमार क्षेत्र 5 जौनपुर मय हमराही कर्म0गण, उप निरीक्षक देवानन्द थाना पवारा, हे0का0 प्रवीन मिश्र थाना पवारा, का0 प्रभाकर सिंह थाना पवारा जनपद जौनपुर।