क्लास रूम मैनेजमेंट के लिए कुबा में आयोजित ट्रेनिंग वर्कशॉप

Share

जौनपुर। खेतासराय प्रभावी कक्षा प्रबंधन किसी भी शिक्षक के लिए एक महत्वपूर्ण कौशल है। एक शिक्षक को आत्मविश्वास के साथ और प्रभावी ढंग से अपनी क्लास रूम मैनेजमेंट करने में सक्षम होना आवश्यक है। इसी के मद्देनजर उसरहटा स्थित कुबा इंटरनेशनल स्कूल में कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में स्कूल के सभी शिक्षकों को कक्षा प्रबंधन का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनिंग के दौरान मास्टर ट्रेनर सीबीएसई डा डीपी सिंह ने शिक्षकों को छः समूह में विभाजित किया। श्री सिंह ने सामान्य रूप से क्लासरूम में आने वाली समस्याओं को हल करने के तरीके सिखाए व बताया कि एक शिक्षक को आत्मविश्वास के साथ और प्रभावी ढंग से अपनी कक्षा का प्रबंधन कैसे करना चाहिए। जिससे कि शिक्षण कार्य सरल व प्रभावी बनाया जा सकता है। वहीं विद्यार्थी भी लर्निंग में रूचि लेते हुए जल्द सीखते है।

श्री सिंह ने शिक्षक को कक्षा प्रबंधन के अंतर्गत व्यवहार प्रबंधन, समय प्रबंधन व विषय वस्तु संबंधी प्रबंधन आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।कार्यशाला के अंत में शिक्षकों से अनुभवों के बारे में जाना गया जिसमे अबुहोजैफा, ठाकुर मनोज सिंह, अबु आजम, मो0 सोएब, सलीमा श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्त, नरेंद्र प्रसाद, मो0 असद, मिथिलेश आदि शिक्षक ने मुख्य रूप से वर्कशॉप में क्लासरूम मैनेजमेंट के अनुभवों को बताया।प्रधानाचार्य अनवर अहमद ने कहा कि शिक्षकों को कक्षा प्रबंधन अवश्य सीखना चाहिए, जिससे उन्हें हर स्तर के विद्यार्थियों को शिक्षित करने में मदद मिल सके। स्कूल के मैनेजर मौलाना अबरार अहमद नदवी व प्रधानाचार्य अनवर अहमद ने प्रशिक्षक डीपी सिंह का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!