पूर्व की सरकारो में भ्रस्टाचारो पर होती थी प्रतिस्पर्धा, भाजपा सरकार में विकास : एके शर्मा

Share

ऊर्जा एवं नागरबविकास मंत्री ने किया स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अनिता हॉस्पिटल पर किया रक्तदान शिविर काउदघाटन

ए, के,डी, कार्यालय पर अखिलेश दुबे ने किया स्वागत

जौनपुर/शाहगंज

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने मंगलवार को शाहगंज में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया! प्रभारी मंत्री के तौर पर पहली बार जिले में पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम में शिरकत की! उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया। ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर प्लाग रन को हरी झंडी दिखाई और भाजपा के सदस्यता अभियान में भी सहभागिता की! उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में विधायकों के बीच भ्रष्टाचार की स्पर्धा होती थी लेकिन भाजपा की सरकार में विधायकों के बीच विकास की स्पर्धा चल रही है।

मंगलवार को दोपहर 11 बजे कबीना मंत्री एके शर्मा शाहगंज में फैजाबाद रॉड पर ए, के, डी, कार्यालय पहुंचे जहा पर डायरेक्टर अखिलेश दुबे ने माला पहना कर मन्त्री का स्वागत किया। इसके बाद शाहगंज के जेसीज चौक पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल व प्रदीप जायसवाल सहित लोगो ने स्वागत किया। कोतवाली चौराहे पर उनका भव्य स्वागत हुआ। ऊर्जा मंत्री का काफिला अनीता हॉस्पिटल ब्लड बैंक पहुंचा, जहां उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। वहां से उनका काफिला लक्ष्मी नारायण वाटिका स्थित मुख्य आयोजन स्थल पहुंचा। उन्होंने मौजूद भीड़ को संबोधित किया और स्वच्छता को सबसे बड़ी सेवा बताते हुए लोगों को जागरूक रहने की अपील की।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने शाहगंज नगर में बुढ़वा बाबा पोखरे के सुंदरीकरण, योगीनाथ तिराहे से दादर बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण, 500 स्ट्रीट लाइट, रामलीला मैदान की बाउंड्रीवाल का निर्माण, रोडवेज परिसर में मॉडल शौचालय का निर्माण, मोबाइल ट्रांसफार्मर और सुईथा कलां क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए 132 केवीए के उपकेंद्र की स्थापना की मांग रखी। इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि शाहगंज के विकास के लिए आपको ब्लैंक चेक दे दिया है। मनचाही राशि भर लें। सभा को राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू और जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने भी संबोधित किया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रचना बंटी सिंह ने आभार ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री के हाथों सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने सफाई कर्मियों के साथ झाड़ू लगाया और कचरा भी उठाया। कार्यक्रम में 21 दिव्यांगों को मोटर ट्राई साइकिल दी गई। पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी सौंपी गई। कार्यक्रम में एसपी डॉ अजयपाल शर्मा, सीडीओ साईं सीलम तेजा, एसडीएम राजेश कुमार, सीओ अजीत सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, उमेश चंद्र मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष रचना सिंह, प्रतिनिधिवीरेंद्र सिंह बंटी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, ईओ प्रदीप गिरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, वैदेही सखी सक्ति समिति की अध्यक्ष नीतू मिश्रा, राम अवतार अग्रहरि, अर्पित जायसवाल, रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल, रीता जायसवाल रविकांत जायसवाल, मंडल अध्यक्ष चिंताहरण शर्मा, सोसल मीडिया प्रभारी चन्दन जायसवाल, डॉ अभिषेक रावत, धीरज पाटिल, वेद प्रकाश जायसवाल, नीरज मिस्रा, सर्वेस चौरसिया, सुशिल सिंह विधायक प्रतिनिधि कृष्णकुमार सिंह, संतोष पांडेय, महफूज भाई, रचित चौरसिया, विजय गुप्ता, अर्पित जायसवाल, विजय जायसवाल, संगीता जायसवाल, सिकन्दर साहू, ओम चौरसिया, संदीप साहू, जसवंत सिंह, राजकुमार कसेरा, गौरव गुप्ता, सुनील अग्रहरि टप्पू, प्रेम सेठ, रत्नेश अग्रहरि, धर्मेंद्र सिंह, महेश लालवानी रगुपुरकला नरेश राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!