पुलिस के कड़ा पहरा के बावजूद कैसे भूमिगत हुए सपा विधायक

Share

जनता के बीच उठ रहे है तरह-तरह के सवाल, हिरासत में लिया गया बेटा कहां पुलिस कस्टडी के अंदर या बाहर

कहीं लूकाछिपी का खेल तो नहीं खेल रही है पुलिस

“धनंजय राय” ब्यूरो रिपोर्ट

भदोही। सपा विधायक जाहिद बेग व उनकी पत्नी की तलाश में पुलिस उनके रिश्तेदारों तक पहुंच रही है। पुलिस ने विधायक के समधी सैयद नियाज और बेटे जईम बेग के साले को भी हिरासत में ले लिया है। सपा विधायक के आवास पर किशोरी की आत्महत्या किये जाने के प्रकरण के बाद से ही लगातार मामला गंभीर होता जा रहा है। पहले सपा विधायक और उनकी पत्नी पर बंधुआ मजदूरी, आत्महत्या के दुष्प्रेरित करने समेत अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके बाद उनके बेटे जईम बेग को भी हिरासत में ले लिया गया। जईम बेग को पुलिस की हिरासत से छोड़ा गया या नहीं। यह अब तक पता नहीं चल सका है। एक पहेली बनी हुई है। पुलिस उसे देर रात ही छोड़ दिए जाने का दावा कर रही है लगता है कि लुकाछिपी का खेल रही है। इसके पहले पुलिस ने भदोही नगर से उनके बेटी के ससुर और मिर्जापुर से बेटे के साले को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों को पूछताछ के लिए उठाया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायान ने बताया कि विधायक व उनकी पत्नी के गिरफ्तारी का प्रयास जारी है यह बात लोगों के समझ के परे हैं लोग पुलिस का लुकाछिपी का खेल बता रहे हैं लोगों का कहना है कि पुलिस के कड़ी निगरानी के बावजूद जब आवास पर सपा के विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग मौजूद रहे तो कैसे आंख में धूल झोंक कर भूमिगत हो गये। जो जनपद में जोरों से चर्चा का विषय बना हुआ है।

कहीं ऐसा तो नहीं कोई पुलिस मोहकमा में ही अंदर से मदद कर रहा हो। जबकि सपा विधायक के साथ सुरक्षा में सरकारी गनर भी उपलब्ध है आखिर वह कहां गया वह पुलिस के संपर्क में क्यों नहीं है। पुलिस उनके समधी और बेटे के साले को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!