जौनपुर। जफराबाद सिरकोनी ब्लॉक के बिशुनपुर मझवारा गांव निवासी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रत्नाकर चौबे के आवास पर आयोजित एक निजी कार्यक्रम में मंगलवार की रात को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस ने इनकाउंटर के नाम पर मंगेश यादव की हत्या किया है। समाजवादी पार्टी मंगेश यादव के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार सब भ्रष्ट है।अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जबसे दंगाई सत्ता में है दंगा नही हो रहा है। जब भाजपा सत्ता के बाहर रहती है तो दंगा होता है। उन्होंने पत्रकारों के पूछे जाने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनका कोई वजूद नही है। वे कही भी पलटी मार सकते हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कही भी कानून व्यवस्था नही रह गयी है।सब ध्वस्त हो चुकी है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, डॉ सरफराज खान, ईश्वर लाल यादव, जमाल हाशमी, लालबहादुर यादव, अमर बहादुर यादव, घनश्याम यादव, अखिलेश यादव, रामप्रसाद यादव, विवेकानंद यादव आदि मौजूद रहे। रत्नाकर चौबे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
मंगेश यादव के परिवार के साथ खड़ी है सपा : लालबिहारी यादव
