मड़ियाहूं, जौनपुर। मंगलवार को अथर्वन संस्था ने ग्राम पंचायत रामपुर नद्दी (लघु काशी) के सई नदी तट पर आम,अमरूद, जामुन, सागौन,सहजन, शहतूत,इमली, अर्जुन, पीपल, पाकड़ समेत कुल 93 पौधे रोपित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम कुमार यादव ने किया।
इस अवसर पर ईश नारायण यादव, राधेश्याम यादव, अश्वनी कुमार एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
अथर्वन संस्था ने रामपुर नद्दी में वृक्षारोपण किया
