रिश्वतखोर दरोगा को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ एंटी करप्शन टीम ने बदलापुर पुलिस को सुपुर्द किया
जौनपुर। रिश्वतखोरी की शिकायत पर मौके से पहुँची एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर दरोगा हैदर अली को रिश्वत के दस हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया। बताते चलें कि एंटी करप्शन टीम द्वारा हफ्ते भर के अंदर जिले में यह दूसरा मामला हैं कि रिश्वतखोरी में इस बार एक थाने का दरोगा धरा गया है। जो जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि वर्तमान समय जिले में एंटी करप्शन टीम ने अपनी पैनी नजर गढ़ाई हैं जिसके फलस्वरूप सक्रिय होकर रिश्वतखोरों को रिश्वत “घूस” लेने जैसे अपराध के जुर्म में जिले के रिश्वतखोरों को उठा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के पुलिस विभाग के एक दरोगा को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा है और पकड़े गए दरोगा को बदलापुर थाने लेकर जाना बताया जा रहा हैं जहाँ कार्रवाई होने का मामला चल रहा है। सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जा रहा हैं कि एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़े गए दरोगा को इसके पूर्व में भी अन्य थाने पर तैनाती के दौरान एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत के मामले में पकड़ा था। जानकारी के अनुसार तेजीबबाजार थाने पर तैनात हैदर अली दरोगा किसी पीड़ित से रिस्वत लेने के मामले में एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा है।