जौनपुर (नेवढ़िया)।
जिले में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करने वाले जितेन्द्र पटेल के भाई व उनके कर्मचारी से दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया। घटना 31 जुलाई 2025 को गुरुवार शाम नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सितमसराय बाजार में हुई, जब वक्रांगी केंद्र के संचालक अपने केंद्र को बंद कर घर लौट रहे थे।
पीड़ित संचालक के अनुसार, जैसे ही वह सितमसराय से नहर के रास्ते अपने गांव बराई की ओर बढ़े, तभी तीन नकाबपोश बदमाश अपाचे बाइक से आए और रुपए से भरा बैग छिनने लगे जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए तमंचा सटाकर उनका बैग छीन लिया। बैग में करीब नौ लाख रुपये नगद थे, जो ग्राहकों की जमा राशि थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कुस्तुभ खुद मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू करवाई। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की जा रही है, वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। वही इस लूट की घटना में शामिल बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के दिशा निर्देशन में चार टीमों का गठन किया गया है।
पीड़ित संचालक ने भावुक होकर बताया कि “यह पैसा ग्राहकों की मेहनत की कमाई थी। अब इसकी भरपाई करना मेरे लिए नामुमकिन है।” उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
लूट की यह वारदात न केवल पुलिस के लिए चुनौती बन गई है, बल्कि क्षेत्र में दहशत का माहौल भी पैदा कर गई है। स्थानीय लोग पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।