“प्रकृति से नाता, हरियाली से वादा: छपरा में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत वृक्षारोपण”
छपरा/एकमा।
प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण को समर्पित अभियान “जल, जीवन और हरियाली” के अंतर्गत छपरा के साधनापुरी स्थित स्थानीय शाखा कार्यालय से जागरूकता यात्रा की शुरुआत हुई। इस अभियान के तहत न केवल जल संचयन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया, बल्कि वृक्षारोपण को भी बृहद रूप में अंजाम दिया गया।
पौधारोपण का आयोजन
ताजपुर (एकमा) स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम और अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय, एकमा के प्रांगण में दर्जनों पौधे रोपे गए। इस अवसर पर रामकृष्ण मठ के स्वामी अतिदेवानंद और समिति प्रमुख डॉ. अंजु सिंह ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम में कुल 60 से अधिक पौधे लगाए गए।
नेतृत्व और संदेश:
डॉ. अंजु सिंह ने कहा, “अब वक्त आ गया है जब हमें प्रकृति से फिर से जुड़ना होगा। यह अभियान सिर्फ आज की जरूरत नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जिम्मेदारी है।”
वहीं स्वामी अतिदेवानंद ने भी लोगों को प्रकृति से जुड़ने का संदेश देते हुए कहा,
“केवल पेड़ लगाना ही नहीं, उनका संरक्षण भी जरूरी है। जल और हरियाली से ही पृथ्वी पर जीवन संभव है।”
विद्यालय में बच्चों ने लिया संकल्प:
एकमा विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सविता त्रिपाठी, शिक्षक राजेश कुमार सहित कई शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। बच्चों ने न केवल पौधे लगाए बल्कि उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया।