ग्रामप्रधान टंडवा नें गांव के विकास में झोकी ताकत, ग्रामसभा को चमकाया

Share

जौनपुर : केराकत विकासखंड का ग्रामसभा टंडवा, ग्राम प्रधान जिलेदार सरोज के कारण अब एक सम्पन्न और खुशहाल ग्रामसभा बनने के ओर अग्रसर है , ग्रामप्रधान नें बीते दिनों ग्रामसभा कों विकास से चमका डाला। चाहें यहां के पंचायत भवन की बात हो, मार्ग की बात हो, चाहें यहां के ग्रामसभा स्थित स्कूल की सबको दुरुस्त रखने के लिए विकास कार्य हुआ। कभी सड़को के किनारे गंदगी का अंबार लगा होता था वहां अब साफ सुथरी सड़क है। ग्राम पंचायत में डस्टबिन जैसी सुविधाएं यहां के विकास कों बयां कर रहीं। ग्रामवासियों नें बताया की प्रधान नें उनका सहयोग किया है। ग्रामसभा कों सुधारने और संवारने में अग्रणी भूमिका निभाई। ग्रामसभा में अब ग्राम पंचायत स्तर पर सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध है । केराकत तहसील में नहर से लगा यह ग्रामसभा कई जातियों का मिलाजुला क्षेत्र है । आज गांव में जाने के लिए एक अच्छे ईंट और पत्थर के मार्ग है, मार्ग को पेड़ पौधों से सजाया गया है। गांव में अनेक ऐसे कार्य कराये गए जो पूर्व में नहीं हुए । मनरेगा सहित अन्य कामों में पारदर्शिता बरती गई। लोगो के स्थानीय विकास कार्यों कों भी सुना गया, ग्राम सचिव के सहयोग से विकास कार्य करवाया गया । ग्राम प्रधान नें जनपद के राजनीतिक विश्लेषक और स्थानीय पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा से ग्राम विकास कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कहां कि ग्राम में अभी काफ़ी विकास कार्य प्रगति पर है। ग्रामसभा चमक रहीं जिसका श्रेय यहां की समर्थन करने वाली जनता को जाती है , कई जगह नालियाँ अब पक्की हो चूकि है , पंचायत भवन चमक रहा , कच्चे मार्ग का सुंदरीकरण हो रहा , मनरेगा के तहत तालाब सुंदरीकरण हुआ और बंजर भूमि पर वृक्षारोपण कराया गया है। मिट्टी के कामों में पारदर्शिता और कागजी खानापूर्ति से बचते हुए सरकारी धन का सदुपयोग किया गया है । ग्रामसभा में अधिकतर ग्रामीणों के पास अब अच्छी आवागमन की व्यवस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!