एसपी का एक्शन: कई उपाधीक्षकगण का हुआ फेरबदल

Share

अवांछनीय व शरारती तत्वों पर विशेष ध्यान रखें कहीं से कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

पुलिस महकमा को यह भी चेतावनी दी हैं कि जिले में मुझे शांति चाहिए

धनंजय राय ब्यूरो/ पूर्वांचल लाईफ

भदोही। डॉ. मीनाक्षी कात्यायन पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा तत्काल प्रभाव से जनपद में जनहित को देखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि रखते हुए कई उपाधीक्षकगण, निरीक्षक, उ0नि0 निरीक्षक को फेरबदल किया है। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक प्रभात राय- क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर/आंकिक/कार्यालय से क्षेत्राधिकारी भदोही/क्राइम। पुलिस उपाधीक्षक चमन सिंह चावड़ा- क्षेत्राधिकारी औराई/लाईन्स/यातायात से क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर/ आंकिक/लाइन्स। पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौहान- क्षेत्राधिकारी भदोही/क्राइम से क्षेत्राधिकारी औराई/ कार्यालय/यातायात इन सभी पुलिस अधिकारियों का फेरबदल हुए हैं।

कोट्स

वही जिले के ही कई निरीक्षक, उ0नि0 निरीक्षक का भी हुआ फेरबदल

उ0नि0 निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष चौरी से थानाध्यक्ष औराई। निरी0 सच्चिदानंद पांडेय प्रभारी निरीक्षक औराई से प्रभारी निरीक्षक दुर्गागंज। निरी0 राजेश सरोज प्रभारी निरीक्षक दुर्गागंज से प्रभारी निरीक्षक चौरी। निरी0 सुनील कुमार सिंह प्रभारी विधि प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक सुरियावां। उप निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी- पुलिस लाइन्स से चौकी प्रभारी रोही थाना ऊंज। निरी0 संजय कुमार यादव- निरीक्षक अपराध थाना औराई से विवेचना सेल। निरी0 रामनगीना यादव- मीडिया सेल से प्रभारी रिट सेल। उ0नि0 अतुल कुमार पटेल- पुलिस लाइन्स से पीआरओ प्रथम। उ0नि0 प्रमोद सिंह यादव- पुलिस लाइन से आईजीआरएस सेल। उप निरीक्षक प्रभुनाथ प्रसाद- पुलिस लाइन से प्रभारी जनसुनवाई/शिकायत प्रकोष्ठ। उप निरीक्षक अर्जुन सिंह- पुलिस लाइन्स से आईजीआरएस सेल। उप निरीक्षक सच्चिदानंद राय- प्रभारी जनसुनवाई/ शिकायत प्रकोष्ठ से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना ऊंज। उप निरीक्षक विनीत कुमार सिंह- वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना ऊंज से आईजीआरएस सेल। उप निरीक्षक मोतीचंद- पुलिस लाइन्स से पीआरओ द्वितीय। उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह- पीआरओ से वरिष्ठ उपनिरीक्षक औराई। उप निरीक्षक प्रवीण शेखर चौकी प्रभारी रोही थाना ऊंज से थाना दुर्गागंज को जिम्मेदारी मिली है।

कोट्स

पुलिस महकमा को चेतावनी जिम्मेदारी मिली है तो सही ढंग से निभाएं-पुलिस अधीक्षक

डॉ. मीनाक्षी कात्यायन पुलिस अधीक्षक भदोही ने निर्देशित किया है कि अपना अपना कार्यभार ग्रहण कर अनुपालन आख्या से अवगत कराये।उन्होंने पुलिस महकमा को यह भी चेतावनी दी है कि जो भी जिम्मेदारी मिली है उसको सही ढंग से निभाएं और किसी प्रकार की शिकायत मिली तो उनके ऊपर कार्यवाई होना तय है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक भदोही के इस कार्यशैली से लगता है कि भदोही जनपद के पुलिस महकमा में कई लोगों का और भी फेरबदल हो सकता है और कई पर भी गाज गिर सकती है। पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों पर कड़ी नजर रखने की हिदायत भी दी है और कहां है कि नवरात्रि का पूजा चल रहा है इस पर अवांछनीय व शरारती तत्वों पर विशेष ध्यान रखें कहीं से कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिले में मुझे शांति चाहिए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!