जौनपुर। सोमवार, 28 अक्टबूर को वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय,जौनपुर के हिन्दी विषय की शोध छात्रा चंचल पुत्री जय प्रकाश का शोध शीर्षक “हिंदी उपन्यासों में आदिवासी जीवन” विषय पर पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा शोध सभागार में संपन्न हुई। पू.वि.वि. के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के हिन्दी विभाग में कार्यरत डाॅ. सुजीत कुमार सिंह एवं शोध निर्देशक डाॅ.कृष्णप्रताप सिंह हिन्दी विभाग,खरडीहा महाविद्यालय,खरडीहा, गाजीपुर द्वय परीक्षक रहे। अंत में शोधार्थिनी को पी-एच.डी. मौखिकी परीक्षा संपन्न होने पर उपकुलसचिव दीपक सिंह, प्रशासनिक अधिकारी शैक्षणिक डाॅ० सैयद मोहम्मद अफसर, प्रोफेसर विजय सिंह, डाॅ० श्याम कन्हैया, शोध गंगा पोर्टल प्रभारी डाॅ० बिदुतमल, हिन्दी विषय के पटल सहायक रघुनंदन प्रसाद यादव, शोधार्थी अश्वनी कुमार एवं उपस्थित कर्मचारीगण ने बधाई दी।
“शोध छात्रा चंचल की शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न”
