मुख्यमंत्री का निर्देश मानने को तैयार नहीं हैं भाजपा के कुछ नेता
पूर्वांचल लाइफ “तामीर हसन” (शीबू)
जौनपुर! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक सभा चुनाव खत्म होते ही उत्तर प्रदेश के समस्त आलाधिकारियों के साथ एक बैठक की और सभी आलाधिकारियों को निर्देश भी दिया कि किसी भी वाहन सरकारी हो या गैर सरकारी प्रेशर हार्न अथवा हूटर नहीं बजना चाहिए लेकिन उनके निर्देश का पालन उनकी ही पार्टी के छूट भईया नेता मानने को कतई तैयार नहीं! प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ताज़ा मामला नगर कोतवाली थाना के ठीक सामने का है जहाँ एक अर्टिगा वाहन मे भाजपा का झंडा लगाए बैठे एक छूट भईया नेता नगर कोतवाली के सामने से ही हूटर बजाते हुए निकल गए। ड्यूटी कर रहे एक होम गार्ड के जवान से पूछा गया तो उसने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां से प्रतिदिन लगभग 10 गाड़ी गुजरती है जिसमे भाजपा का झंडा लगा रहता है और धडल्ले से हूटर बजाकर फर्राटा भरते दिखाई देते है, होम गार्ड जवान का कहना था कि सत्ता पक्ष के लोग है कौन अपने सर बवाल ले! सूत्रों के हवाले से बताया गया कि ऐसी ही कई लग्जरी वाहन नगर में धड़ल्ले से हूटर बजाते गुजरती है फिर वो चाहे मुख्यमंत्री का निर्देश हो या प्रशासनिक अधिकारी का उससे कोई फर्क नहीं पड़ता!