जौनपुर। जिले के युवा पत्रकार तामीर हसन “सीबू” को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जिले के पत्रकारों की समस्या एवं पत्रकारों के हित के लिए विशेष एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का पद सौपा गया है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास हैं कि निश्चित रूप से तामीर हसन “सीबू” को गरमयी पद के निर्वाहन की जो जिम्मेदारी मिली है उसे वह अवश्य पूर्णरुप से निर्वाहन करेंगे।
पत्रकार तामीर हसन “सीबू” राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष बनाये गए
