जौनपुर। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर पूरे प्रदेश में दिनांक 1 मार्च से अनवरत बांह पर काली पट्टी बांधकर के बिना संसाधन उपलब्ध कराये ही जबरदस्ती निजी सिम से डिजिटलाइजेशन कराए जाने का विरोध चल रहा है। बताया जा रहा हैं कि ना तो विभागीय सिम है ना विभागीय डाटा है, केवल वेतन रोकने, निलंबित करने आदि का भय दिखाकर मानसिक रूप से शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। वर्तमान समय में शिक्षक बहुत ही मानसिक यंत्रणा के दौर से गुजर रहे हैं। विद्यालय को 10:00 बजे से ना संचालित कर कर 9:00 बजे से संचालित करा कर उस पर भी टाइम एंड मोशन के नाम पर विद्यालय बंद होने के आधे घंटे बाद तक रुकने जैसा आदेश पारित करके शोषण और उत्पीड़न करने का नायाब तरीका अपनाया गया है ऐसे ही आदेशों का पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश पुरजोर विरोध करते हुए 18 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आगामी 11 मार्च को 11:00 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जौनपुर पर जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसके बाद भी यदि सुनवाई नहीं हुई तो लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
Related Posts
वीरान पड़े हैं रोडवेज बस स्टेशन,महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर
- AdminMS
- November 12, 2024
- 0