डॉ० अनुज कुमार पटेल बने प्रोफ़ेसर

Share

“पूर्वांचल लाईफ” अश्वनी तिवारी

सुल्तानपुर। गनपत सहाय महाविद्यालय में कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत पदोन्नति बैठक संपन्न हुई।महाविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनुज कुमार पटेल की अर्हता पूर्ण होने पर प्रोफ़ेसर पद एवं लेवल-14 के वेतनमान में चयन किया गया।

चयन समिति की बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक नामिती के रूप में प्रोफेसर चन्द्र प्रकाश एवं बाह्य विषय विशेषज्ञ के रूप इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज के प्रोफेसर कृपा शंकर पाण्डेय एवं आंतरिक विषय विशेषज्ञों में केएनआईपीएसएस सुल्तानपुर से प्रोफ़ेसर राधेश्याम सिंह और राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर से प्रोफ़ेसर सुधा उपस्थित रहीं।

चयन समिति की बैठक में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफ़ेसर अंग्रेज सिंह, आईक्यूएसी संयोजक प्रोफेसर शाहिद एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के नामिती सत्यप्रकाश पाण्डेय ने प्रतिभाग किया।

सुल्तानपुर जनपद के सबसे युवा प्रोफ़ेसर होने पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर प्रतिभा गोयल, महाविद्यालय प्रबंधक डॉ. ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी, प्रबंध समिति सदस्य आशीष पांडेय ‘सनी’, प्रोफ़ेसर जे.एन. मिश्र, प्रोफ़ेसर शक्ति सिंह, प्रोफेसर मनोज मिश्र, प्रोफ़ेसर शमीम, प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी, प्रोफ़ेसर नीलम तिवारी, प्रोफ़ेसर गीता त्रिपाठी, डॉ.भूपेश गुप्ता,
डिप्टी जेलर डॉ.आरती पटेल, डॉ.रंजना पटेल, डॉ .शैलेन्द्र, डॉ.महेंद्र, डॉ.चंद्रेश पांडेय, शोधार्थी अश्वनी तिवारी एवं अन्य प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने बधाईयां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!